दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन को मंगलवार को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान 'दादासाहब फाल्के अवॉर्ड' देने की घोषणा हुई. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. इस घोषणा के बाद से ही अमिताभ बच्चन को दुनियाभर के फैंस सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. बॉलीवुड से भी बिग बी को बधाईयां मिल रही हैं. अब अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दादासाहब फाल्के अवॉर्ड दिए जाने पर प्रतिक्रिया दी है.
अमिताभ बच्चन के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा- बहुत अधिक खुशी और गर्व! वहीं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने भी इंस्टाग्राम पर पिता की पुरानी तस्वीर साझा करते हुए उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए बधाई दी।
करण जौहर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े प्रेरक! वह एक सच्चे रॉक स्टार हैं। मैं अमिताभ बच्चन के युग का हिस्सा बनकर सम्मानित और गौरवान्वित हूं।' वहीं अभिनेता अनिल कपूर ने लिखा, 'अमिताभ बच्चन के बिना भारतीय सिनेमा अधूरा है। उन्होंने प्रत्येक भूमिका के साथ सिनेमा को पुनर्परिभाषित किया है। अपने अनगिनत योगदानों के लिए वह प्रशंसा के पात्र हैं।'
अपने खूबसूरत गानों से प्रशंसकों के दिलों पर राज करने वाली मशहूर गायिका आशा भोसले ने भी ट्विटर पर अमिताभ बच्चन को इस कामयाबी के लिए बधाई दी। फिल्मी सितारों के अलावा कई राजनेताओं और कैबिनेट मंत्रियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अभिताभ बच्चन को इस बड़े पुरस्कार के लिए बधाई दी है। इसमें सुरेश प्रभु, अमित शाह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर हाथ जोड़कर धन्यवाद करते हुए एक तस्वीर शेयर की है. कैप्शन में लिखा- ''कृतज्ञ हूं मैं , परिपूर्ण , आभार और धन्यवाद... मैं केवल एक विनयपूर्ण , विनम्र अमिताभ बच्चन हूं.'' मालूम हो 5 दशकों से सिल्वर स्क्रीन पर उम्दा रोल्स कर दर्शकों का एंटरटेन कर रहे अमिताभ बच्चन 76 साल की उम्र में भी एक्टिव हैं.
अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक ने भी पिता को मिल रहे इस सम्मान पर खुशी जताई है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का ट्वीट शेयर कर लिखा- Overjoyed and so, so proud! #ProudSon. वहीं श्वेता बच्चन नंदा ने बिग बी की तस्वीर शेयर कर लिखा- आपके दादा (साहेब फाल्के) कौन हैं? अविश्वसनीय उत्साह, गर्व, आंसू और सामान्य उन्माद! बधाई पापा