बीते कुछ दिन से भारतीय क्रिकेट में सिर्फ यही बहस छिड़ी रही कि रोहित शर्मा बतौर टेस्ट सलामी बल्लेबाज किस तरह खेलेंगे, क्योंकि केएल राहुल को टीम से बाहर कर उन्हें दक्षिण अफ्रीाक के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह दी गई थी। मगर उनका पहला ही मैच बुरा सपना साबित हो गया। दो अक्टूबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से पहले बोर्ड अध्यक्ष एकादश और दक्षिण अफ्रीकी टीम प्रैक्टिस मैच खेल रही है।
क्रिकेट के सबसे छोटे और सीमित ओवर क्रिकेट के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सबसे लंबे फॉर्मेट में शनिवार को करियर में पहली बार ओपनिंग करने उतरे, लेकिन पहला ही मैच उनके लिए बुरा सपना बन गया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली ही कोशिश में शून्य पर आउट हो गए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में पहली बार बतौर ओपनर शामिल किया गया है, लेकिन उससे पहले मेहमान टीम के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में बोर्ड प्रेसीडेंट की अगुआई कर रहे रोहित (Rohit Sharma) शनिवार को रेड बॉल क्रिकेट में पहली बार ओपनिंग करने उतरे, लेकिन फिलेंडर के ओवर की दूसरी ही गेंद पर वह हेनरिक क्लासन को कैच थमा बैठे. बतौर ओपनर रेड बॉल क्रिकेट में अपने पहले मैच में वह खाता तक नहीं खोल पाए.
क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट में रोहित शर्मा शनिवार को करियर में पहली बार ओपनिंग करने उतरे, लेकिन शून्य पर आउट हो गए। तीन दिवसीय अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष की अगुआई कर रहे रोहित फिलेंडर के ओवर की दूसरी ही गेंद पर हेनरिक क्लासन को कैच थमा बैठे। यानी लाल गेंद क्रिकेट में बतौर ओपनर अपने पहले मैच में हिटमैन खाता तक नहीं खोल पाए।
याद हो कि तीन दिवसीय मैच का आज तीसरा और आखिरी दिन है। पहला दिन बारिश की वजह से धूल गया था। खराब मौसम ने दूसरे दिन भी मैच देर से शुरू करवाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित की।
जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने की, लेकिन पहले रोहित और फिर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अभिमन्यू ईश्वरन (13) भी सस्ते में निपट गए। समाचार लिखे जाने तक बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने दो विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए हैं।