'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट और ऐक्ट्रेस रश्मि देसाई को शो में हिस्सा लेने के लिए बड़ी राशि दी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह इस सीजन की ऐसी कंटेस्टेंट हैं जिन्हें सबसे ज्यादा भुगतान किया गया है।
आखिरी बार 'दिल से दिल तक' में नजर आईं रश्मि अब बिग बॉस के घर में जाने को तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर में रहने के लिए उन्हें करीब 1.2 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, रश्मि इस बार शो की महंगी कंटेस्टेंट हैं. उन्हें बिग बॉस के घर में रहने के लिए 1.2 करोड़ रुपये दिया जा रहा है. पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में एक सोर्स के माध्यम से बताया है कि वह शो में बॉयफ्रेंड अरहान खान के साथ शिरकत करेंगी. उन्होंने फीस के रूप में लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपये की मांग की है. उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स ने भी हामी भर दी है. बिग बॉस का हिस्सा बनने के साथ ही इतनी फीस मिलने पर रश्मि बहुत खुश और उत्साहित हैं.
एक सूत्र ने बताया, 'घर में रश्मि की एंट्री बॉयफ्रेंड अरहान खान के साथ हो रही है। उन्हें करीब 1.2 करोड़ की भारी राशि दी गई है। ऐक्ट्रेस की पॉप्युलैरिटी को देखते हुए मेकर्स शो में एंटरटेनमेंट के पार्ट को बढ़ाना चाहते हैं। रश्मि भी शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि रश्मि घर के अंदर ही अरहान से शादी करेंगी। हालांकि, जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी रिपोर्ट्स से वह बेहद परेशान हैं।
बता दें, 27 सितंबर को बिग बॉस 13 का प्रीमियर होगा। इस बार शो में कई सारे बदलाव किए गए हैं। सलमान के साथ शो में अमीषा पटेल का भी अहम किरदार होने वाला है।
इसके अलावा शो के सेट को लोनावला से मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है। इस साल शो में आम लोगों की एंट्री नहीं होगी, सिर्फ सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट ही शामिल होंगे।