Birthday Ranbir Kapoor: These celebs arrived along with Deepika Padukone and Ranveer Singh on the birthday

रणबीर कपूर आज पूर 37 साल के हो चुके हैं। इस खास मौके पर उनके घर बर्थडे पार्टी रखी गई थी जिसमें उऩकी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण समेत बॉलीवुड के कई नामी कलाकार शामिल हुए थे।


दीपिका पादुकोण इस मौके पर काफी खूबसूरत नज़र आ रही थीं, उन्होंने ब्लैक रंग की ड्रेस के साथ गोल्ड ज्वेलरी को पेयर किया था। ओपन हेयर और मिनिमम मेकअप में वे काफी खूबसूरत नज़र आ रही हैं। दीपिका के साथ उनके पति रणवीर सिंह ने भी इस पार्टी में दस्तक दी थी।



बॉलीवुड के सबसे चर्चिच कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने इस पार्टी में साथ पहुंचकर सभी कैमरे अपनी तरफ कर लिए थे। एक तरफ जहां अर्जुन कपूर टक्सीडो में नज़र आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मलाइका काफी कम्फर्ट कैजुअल ड्रेस में दिखीं।



बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी इस पार्टी में शिरकत की थी। इनके अलावा आमिर खान, किरण राव, आदित्य रॉय कपूर और जोया अख्तर भी इस पार्टी में शामिल थे।


कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि रणबीर कपूर के बर्थडे की सारी प्लानिंग खुद आलिया भट्ट ने की है। साथ ही बताया जा रहा था कि इस पार्टी में बर्थडे के साथ साथ ऋषि कपूर की वापसी को भी सेलिब्रेट किया जाएगा।


बॉलीवुड के दिलफेक आशिक हैं रणबीर कपूर
एक्टर रणबीर कपूर बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने अपने काम से लोगों के दिल में खास जगह बनाई है. रणबीर, कपूर खानदान के इकलौते ऐसे चिराग हैं जो फिल्म नहीं बल्कि निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं. इन दिनों आलिया भट्ट के साथ उनके अफेयर की सुर्खियां जोरों पर हैं. खैर इससे पहले भी वह कई एक्ट्रेस के साथ अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में आ चुके हैं. आज यानि 28 सितंबर को रणबीर कपूर का जन्मदिन है. इस मौके पर रणबीर की निजी जिंदगी के बारे में जानते हैं. 


रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से डेब्यू किया था. सोनम कपूर की भी यह पहली फिल्म थी. इस फिल्म से ही दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सामने आने लगी थीं, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया. बताया जाता है की दोनों के बीच दरार आने की वजह दीपिका पादुकोण थीं.


साल 2007 में रणबीर और दीपिका पादुकोण के अफेयर के चर्चे फैल गए थे. अवॉर्ड फंक्शन से लेकर हर पार्टी में दोनों को साथ देखा जाता था. कुछ समय बाद दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए. हालांकि दोनों अब भी साथ में काम करते नजर आ जाते हैं.


रणबीर कपूर और कटरीना कैफ ने फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी में मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म से ही दोनों काफी करीब आ गए लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया.


इस लिस्ट में एक्ट्रेस श्रुति हसन का भी नाम शामिल है. रणबीर और श्रुति की मुलाकात एक ब्रांड के एड शूट के दौरान हुई थी. दोनों बहुत जल्दी ही एक दूसरे से घुल-मिल गए थे, लेकिन कुछ समय बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे.


अवंतिका मलिक, आमिर खान के भांजे इमरान खान की पत्नी के रूप में जानी जाती हैं. वह सीरियल जस्ट मोहब्बत में काम कर चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर और अवंतिका ने साथ में पढ़ाई की है. एक समय में रणबीर और अवंतिका के रिलेशन के खूब चर्चे थे लेकिन रणबीर के बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले ही दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था.


रणबीर का नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान से भी जुड़ चुका है. खबरें थी कि रणबीर, माहिरा के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियां मनाने गए थे. दोनों की साथ में सिगरेट पीते हुए तस्वीरें भी वायरल हुई थीं.