South Africa Women Team Ne 6th T20I Mein 105 Run Se Haraya, India Women Ne 3-1 Se Jeeti Series: भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच खेले गये छठे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने भारत ने 105 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका की वीमन टीम ने हार का अंतर कम करने में सफल हुई. साउथ अफ्रीका को ये मैच जिताने में लिजले ली और सुने लूस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 84 रन की पारी खेलने वाली लिजले ली को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. वहीं पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का मैच का अवार्ड दिया गया. वहीं टीम इंडिया ने टी20 सीरीज पर 3-1 से कब्जा किया. इससे पहले भारतीय महिला टीम ने सीरीज में तीन मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी. साउथ अफ्रीका महिला टीम की ये भारतीय सरजमीं पर पहली टी20 जीत है.
सूरत. साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने सूरत में खेले गए छठे टी20 मैच में भारत को 105 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने टी20 सीरीज में हार का अंतर कम कर लिया. साउथ अफ्रीका को ये मुकाबला जिताने में सबसे अहम भूमिका लिजले ली और कप्तान सुने लूस ने निभाई. दक्षिण अफ्रीका की वीमन टीम ने पहले शानदार बैटिंग करते हुए 175 रन बनाए. उसके बाद बेहतीन बॉलिंग के चलते भारतीय महिला टीम को 70 रनों पर ऑल आउट कर दिया. लिजले ली को 84 रनों की शानदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. वहीं टीम इंडिया की प्लेयर दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला. साउथ अफ्रीका महिला टीम की भारतीय सरजमीं पर टी20 क्रिकेट में ये पहली जीत है.
दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 175 रन का मजबूत स्कोर बनाया। ओपनर लिजेल ली ने 47 गेंदों पर 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 84 रन बनाये जबकि उनकी जोड़ीदार और कप्तान सुन लुस ने 56 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 62 रन बनाये। दोनों ने ओपनिंग साझेदारी 155 ओवर में 144 रन जोड़े।
भारतीय टीम 17.3 ओवर में मात्र 7० रन पर ढेर हो गयी। वेदा कृष्णामूर्ति 26 और अरुंधति रेड्डी 22 दहाई की संख्या में पहुंचने वाली मात्र दो बल्लेबाज रहीं। नादिने डी क्लार्क ने 18 रन पर तीन विकेट लिए। ली को प्लेयर ऑफ द मैच और दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।