सिंगिंग रियलटी शो सुपरस्टार सिंगर को आखिरकार अपना पहला विनर मिल गया। सोनी टीवी के इस शो का छह अक्टूबर को शानदार ग्रैंड फिनाले हुआ और इस मुकाबले को जीत प्रीति भट्टाचार्जी ने एक नया इतिहास रच दिया। प्रीति शुरुआत से ही अपनी मधुर आवाज से लोगों का दिल जीतती आई थीं और इसी के चलते उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले।
इस शो में सचिन वाल्मीकि, ज्योतिका तंगरी, सलमान अली और नितिन कुमार की टीमें सिंगिंग के मैदान में थीं। वहीं ग्रैंड फिनाले के दिन सिंगिंग के साथ साथ स्टेज पर कॉमेडी भी देखने को मिली, क्योंकि आखिरी दिन कॉमेडियन कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने स्टेज पर अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाया था। वहीं अगर विनर बनीं प्रीति की बात करें तो उन्हें शुरू से ही मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा था।
करीब 15 हफ़्तों तक चले इस शो में प्रीति भट्टाचार्जी, मौली, स्नेहा शंकर, हर्षित नाथ,अंकोना मुखर्जी और निष्ठा शर्मा को ग्रैंड फिनाले तक पहुंचने का मौका मिला। इन छह कंटेस्टेंट ने अपने अपने टीम के कप्तानों नितिन कुमार, सलमान अली ज्योतिका तंगरी और सचिन कुमार वाल्मीकि के साथ मिल कर परफॉर्म भी किया। ये शो दो से 15 साल तक के बच्चों के सिंगिंग टैलेंट को दुनिया के सामने लाने के लिए शुरू किया गया है। नितिन कुमार को शो का बेस्ट कैप्टन चुना गया।
इस मौके पर शो के तीनों जज हिमेश रेशमिया, अलका याग्निक और जावेद अली के साथ लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जोड़ी के प्यारेलाल और अनु मलिक विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। शो में कंटेस्टेंट और उनके मेटर्स ने परफॉर्म किया। द कपिल शर्मा शो के कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा ने भी परफॉर्म किया।