इंतज़ार खत्म! 4 फरवरी को लॉन्च होगा Poco X2, स्क्रीन में मिलेगा यह खास फीचर

पोको (Poco) ने इस साल के अपने स्मार्टफोन Realme X2 लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने ट्वीट के साथ-साथ फ्लिपकार्ट (flipkart) पर भी इसका टीज़र जारी कर दिया है. दी गई जानकारी के मुताबिक इस फोन को 4 फरवरी 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि यह अलग ब्रैंड के तौर पर पोको का पहला फोन होगा, इससे पहले पोको शियोमी के सब-ब्रैंड कैटेगरी में थी.




ट्वीट पर गौर करें पोको X2 बेहतरीन रिफ्रेश रेट स्क्रीन के साथ आएगा. देखा जा रहा है कि कंपनियां अपने फ्लैगशिप फोन के साथ धीरे-धीरे बड़ी स्क्रीन और शानदार रिफ्रेश रेट के तरफ शिफ्ट कर रही है. फिलहाल पोको ने भी फ्लिपकार्ट पर रिफ्रेश रेट के अलावा किसी और फीचर्स के बारे में नहीं बताया है.


पोको X2 को लेकर कहा जा रहा है कि भारत में यह फोन Redmi K30 4G मॉडल का रिब्रैंडेड वर्जन होगा, जिसमें इसी फोन की तरह फीचर्स दिए जाएंगे. रेडमी K30 4G में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है.