: आज कालाष्टमी है। काल भैरव की पूजा के लिए यह दिन बहुत शुभ माना जाता है। कलाष्टमी को कालभैरव अष्टमी के तौर पर भी मनाया जाता है। जो कि हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी को पड़ती है। पंचांग के मुताबिक आज के शुभ मुहूर्त की बात करें तो आज अभिजीत मुहूर्त समेत अमृत काल का शुभ संयोग भी बन रहा है। आगे जानिए
पूर्णिमांत महीना – फाल्गुन
वार- शनिवार
पक्ष- कृष्ण पक्ष
तिथि – सप्तमी – 04:29 पी एम तक
नक्षत्र – विशाखा – 05:09 ए एम तक (16 फरवरी)
योग – वृद्धि – 04:06 पी एम
करण – बव – 04:29 पी एम तक
द्वितीय करण – बालव -03:46 ए एम, 16 फरवरी तक
सूर्य राशि – कुंभ
चन्द्र राशि – तुला
आज के शुभ मुहूर्त
अभिजित मुहूर्त- 12:13 पीएम से 12:57 पी एम, अमृत काल- 08:40 पी एम से 10:13 पी एम, योग- वृद्धि 02:06 पीएम तक, गोधूलि मुहूर्त- 06:30 पी एम से 06:45 पी एम, ब्रह्म मुहूर्त- 04:15 ए एम से 05:45 ए एम, सायाह्न सन्ध्या- 06:00 पी एम से 06:10 पी एम, निशिता मुहूर्त-10:45 ए एम, से 11:40 ए एम तक, प्रातः संध्या- 06:05 ए एम से 06:45 ए एम तक।
आज के अशुभ मुहूर्त
राहुकाल- 09:40 एएम से 11:13 ए एम, गुलिक काल- 07:04 ए एम से 07:29 पी एम, यमगण्ड- 1:57 पी एम से 02:21 पी एम, दुर्मुहूर्त- 07:14 ए एम से 07:57 एएम, वर्ज्य – 11:25 ए एम से 12:57 पीएम तक, भद्रा- 07:35 ए एम से 08:45 ए एम तक।
निवास और शूल: होमाहुति- गुरु, दिशा शूल- पूर्व, राहु वास- पूर्व, अग्निवास- पाताल, चन्द्र वास – पूर्व, भद्रावास -स्वर्ग – 07:11 ए एम तक (16फरवरी)