अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण में शिक्षकों को बुलाने पर सिसोदिया ने दी ये सफाई

दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार 16 फरवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली के सभी लोगों को आमंत्रित किया है। 



आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह साफ कर दिया कि अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए डॉक्टर, पुलिस, शिक्षक, किसान, सफाई कर्मी, बस मार्शल और आंगनवाड़ी कर्मियों को आमंत्रित किया गया है।


उन्होंने कहा कि भाजपा नेता शिक्षकों की इज्जत करना नहीं जानते, इसलिए उन्हें शपथ ग्रहण में बुलाने पर बेवजह के बयान दे रहे हैं। सिसोदिया ने कहा कि 'आप' शिक्षकों के साथ ही दिल्ली के हर व्यक्ति का सम्मान करती है इसलिए सभी को आमंत्रित किया गया है।