आप सभी को हैपी वैलेंटाइन्स डे। आज का दिन हर जवां दिल वालों के लिए खास होता है। प्रेमी लोग इस दिन को प्रेम और रिश्तों में मजबूती लाने वाले दिवस के रूप में मनाते हैं। लेकिन कई बार स्थिति कुछ ऐसी बन जाती है कि प्यार की बातों-बातों में स्थिति बदल जाती है और रुठने-मनाने का सिललिला शुरू हो जाता है। दरअसल इन सबके पीछे हमारा मस्तिष्क होता है जो कहीं न कहीं ग्रहों और नक्षत्रों की उर्जा से प्रभावित होते हैं। इन्हीं की उलटी-सीधी चाल और दृष्टि से कभी रूठा प्यार मान जाता है तो कभी प्यार नफरत में बदल जाता है। आइए देखें इस वैलेंटाइन्स डे पर सितारे आपकी लव-लाइफ को किस तरह प्रभावित कर रहे हैं बता रही हैं
मेष राशि
चंद्रमा आपकी राशि से सातवें यानी तुला में गोचर कर रहे हैं जो आपकी लव लाइफ के लिए सकारात्मक भाव प्रकट कर रहे हैं। दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। जिन प्रेमियों के बीच आपसी मतभेद चल रहा है वह भी आज दूर हो सकता है, अपना अहंकार त्याग कर बात तो शुरू कीजिए। प्रेमरस का पूरा आनंद उठाएंगे। कुछ लोग अंतरंग पल का भी आनंद ले सकते हैं
वृष राशि
राशि से छठे चल रहे हैं राशि स्वामी इसलिए ज्यादा भाव खाने की जरूरत नहीं है। पिछली सभी बातों को भुलाकर वैलेंटाइन्स डे का दिन प्रेमी को समर्पित करें। लोगों के बहकावे ना आएं नहीं तो इसका असर आपके संबंध पर हो सकता है। उपहार लेन-देन कर सकते हैं। जिनका प्रेम नया है वह एक-दूसरे संग एकांत में पल गुजारना चाहेंगे।
मिथुन राशि
आज तो आप कुछ ज्यादा ही रोमांटिक और जोश में नजर आ रहे हैं, थोड़ा कंट्रोल कर लीजिए। अब चूंकि प्रेम के देवता भी आज आपके साथ हैं तो किसी अच्छे से उपहार के साथ मौका देखकर प्रपोज कर दीजिए। प्रेमी के साथ मनोविनोद और कुछ खान-पान भी हो सकता है। प्यार के लिए धन खर्च करके भी आप आनंदित होंगे।
कर्क राशि
जिन लोगों को प्यार की तलाश है उनके लिए तो आज का दिन शानदार है दिल का दरवाजे पर कोई दस्तक दे सकता है। पार्टी या दोस्तों के बीच किसी अजनबी से अपनेपन का अहसास हो सकता है। जिनका प्यार पहले से चला आ रहा है उन्हें जरा अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए और खर्च का मोह छोड़ देना चाहिए नहीं तो आगे का हाल आप खुद सोच लीजिए। वैसे प्रेमी के साथ रूठने मनाने का खेल भी रोमांचक रहेगा।
सिंह राशि
दिन प्यार और हंसी-मजाक में बीतेगा। जिनका साथी नाराज है वह भी अपने प्यार को मना लेंगे। गिले-शिकवे दूर करके प्यार के हसीन ख्यालों में खोए रहेंगे। भविष्य के लिए कोई बड़ी योजना भी बना सकते हैं लेकिन, अति उत्साह में क्षमता को भूलने की गलती ना करें। आपके लिए एक टिप्स है कि जोश-जोश में होश न गंवाएं।
कन्या राशि
वैलेंटाइन्स डे आपके लिए प्रेम और उत्साह से भरपूर होगा। शुक्र की सीधी नजर आपकी राशि पर होगी जबकि चंद्रमा राशि से दूसरे स्थान में शुभ फल दे रहे हैं। आप चाहें तो अपना गुप्त प्यार परिवार के सामने जाहिर कर सकते हैं। प्रेमियों के बीच उपहार और अन्य माध्यमों से प्रेम का आदान-प्रदान होगा। प्रेमी के साथ यात्रा का आनंद भी ले सकते हैं।
तुला राशि
आज आप कुछ ज्यादा ही रोमांटिक मूड में रहेंगे। हंसी मजाक में भी किसी अजनबी को ऐसा अनुभव ना होने दें कि आप उनमें रुचि ले रहे हैं अन्यथा दिक्कत होगी। अपने जीवनसाथी और प्रेमी के साथ ही दिन का भरपूर आनंद लें। प्यार को लेकर आप कुछ नया अनुभव कर सकते हैं। प्रेमी से कुछ गिफ्ट मिलने के भी योग हैं।
प्यार के मामले भावुकता से बचें नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है। अपनी पॉकेट की पकड़ को मजबूत रखें वरना वैलेंटाइन्स डे गिफ्ट के चक्कर में अपना बजट खराब कर सकते हैं। रिश्ते में भरोसा लाएं और अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं। समझदारी से आप दोनों अपने संबंध को मजबूत आधार दे पाएंगे।
धनु राशि
आज का दिन बहुत बढ़िया नहीं कहा जा सकता, भले ही आप सोच रहें हो कि कोई चमत्कार हो जाए और रिलेशनशिप में सुधार हो जाए। जिनके संबंध में कड़वाहट चल रही है उन्हें आज जरूरत से ज्यादा कोशिश करनी होगी, तभी बात बन पाएगी। जिनका प्यार पटरी पर है वह भी आज ध्यान रखें कि प्यार की गाड़ी बेपटरी ना हो। प्रेमी की ज्यादा सुनें, सुनाने से बचें।
मकर राशि
लव लाइफ के लिए आज का दिन यादगार हो सकता है। आप दोनों किसी खूबसूरत डेट पर जा सकते हैं। दिन रोमांच और रोमांस से भरपूर रहेगा। कुछ लोग अपनी लाइफ को लेकर कुछ जरूरी योजना भी आज बना सकते हैं। जिनकी बीच तनाव चल रहा है वह भी आज बात-चीत से स्थिति को बेहतर बना सकते हैं, गिले-शिकवे दूर होंगे।
कुंभ राशि
अपनी डेट को लेकर आप थोड़ा कन्फ्यूजन में रह सकते हैं कि क्या होगा और कैसे होगा! वगैरह-वगैरह…लेकिन चिंता छोड़कर मस्त मूड बनाएं और भविष्य का ना सोच अभी का समय प्रेमी के साथ आनंद से बीताएं। जो लोग लंबे समय से रिलेशन में हैं वह अंतरंग पल भी साथ गुजार सकते हैं।
मीन राशि
अभी-अभी जो नया रिलेशन बना है उसे आगे बढ़ाने के लिए आज से बेहतर दिन हो ही नहीं सकता, तो देर किस बात की है, साथी के साथ समय बीताने का प्लान बनाएं। अगर आप पहले से रिलेशनशिप में हैं तो आज का दिन यादगार बनाने का आप हर संभव प्रयास करेंगे और उसमें सफल भी होंगे। साथ में छोटी दूरी की यात्रा भी कर सकते हैं। कुछ नई पुरीनी बातें भी ताजा करेंगे।