विराट ने अनफिट बताकर निकाला, अब 966 गेंदों में बना डाले 799 रन, 93 चौके और 17 छक्के जड़कर मचाया धमाल

मुंबई. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस बेहद शानदार है. पिछले कुछ मैचों को छोड़ दिया जाए तो भारतीय टीम ने फील्डिंग विभाग में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. खासतौर पर विराट कोहली फिटनेस को लेकर काफी जुनूनी माने जाते हैं. चाहे भारतीय टीम हो या इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, विराट कोहली क्रिकेट के इस पहलू को लेकर कोई कोताही नहीं बरतते. यही वजह है कि उन्होंने आरसीबी की टीम में शामिल सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को फिटनेस ठीक न होने के चलते टीम से बाहर निकाल दिया था. मगर अब सरफराज ने रणजी ट्रॉफी में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींच लिया है. सरफराज ने बुधवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ मुंबई के लिए पहली पारी में नाबाद 169 रन बना लिए हैं. यह पिछले चार मैचों में उनका तीसरा शतक है. इन तीन शतकों में एक तिहरा शतक और एक दोहरा शतक भी है.



सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने मौजूदा रणजी सत्र में कुल छह मैच खेले हैं. सरफराज ने कर्नाटक के खिलाफ 20 गेंदों पर 8 रन और तमिलनाडु के खिलाफ 39 गेंद में 36 रन की पारी खेली. उत्तर प्रदेश के खिलाफ 391 गेंदों पर नाबाद 301 रन और हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 213 गेंदों पर नाबाद 226 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में 126 गेंदों में 78 रन और दूसरी पारी में 32 गेंद पर 25 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने अब मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 204 गेंदों पर नाबाद 169 रन बना लिए हैं. इस तरह सरफराज ने छह मैचों में कुल 1025 गेंदों पर 843 रन बना लिए हैं. इनमें 99 चौके और 19 छक्के शामिल हैं.


 


चार मैचों में बल्ले ने उगली आग
मगर दिलचस्प बात है कि इन छह मैचों में से शुरुआती दोनों मुकाबलों में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर सका. इसके बाद के चार मैचों में उन्होंने 966 गेंदों पर 799 रन ठोक डाले. जिनमें एक तिहरा और एक दोहरे शतक समेत तीन शतक शामिल हैं. इस दौरान सरफराज ने 93 चौके और 17 छक्के भी लगाए

बिना आउट हुए बना दिए थे 605 रन
मौजूदा रणजी सत्र में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) उन चुनींदा बल्लेबाजों में शामिल हो चुके हैं जिन्होंने बिना आउट हुए खूब सारे रन बनाए हैं. सरफराज ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ नाबाद तिहरा शतक और हिमाचल प्रदेश के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक लगाया था. इसके बाद सौराष्ट्र के खिलाफ भी वह बड़ी पारी खेलते नजर आ रहे थे, लेकिन कमलेश मकवाना ने उन्हें 78 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इस तरह उन्होंने आउट होने से पहले 605 रन बना डाले. बिना आउट हुए सबसे अधिक रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड एक अन्य भारतीय बललेबाज केसी इब्राहिम के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 1947-48 में बिना आउट हुए 709 रन बनाए थे. इस सूची में दूसरे नंबर पर ग्रेम हिक हैं, जिन्होंने 645 रन बनाए.