अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर वैकेंसी निकाली गयी है. वहीं जीडीएस के पदों के अलावा असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और ब्रांच पोस्ट के पदों पर भी वैकेंसी निकाली गयी है, इन पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्किल की ऑफिशियल वेबसाइट appost.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
10वीं के मार्क्स बनेंगे आधार
वेस्ट बंगाल पोस्टल सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के पदों पर 2021 वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए 18 मार्च, 2020 तक आवेदन किया जा सकता है. appost.in पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन देखा जा सकता है और ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी.
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा. मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी. अगर किसी उम्मीदवार के पास हायर क्वालिफिकेशन है, तो यह कोई मायने नहीं रखेगा. सिर्फ 10वीं के मार्क्स ही चयन का आधार बनेंगे. इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जायेंगे.
शैक्षणिक योग्यता
- 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 10वीं में इंग्लिश और मैथ्स में पास होना अनिवार्य है. उम्मीदवार का 10वीं तक स्थानीय भाषा पढ़ा होना जरूरी है.
आयु सीमा
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है. आयु की गणना 18 फरवरी, 2020 से की जायेगी.
- अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्रदान की जायेगी.
चयन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों के ऑनलाइन जमा आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जाएगा. उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार की प्राथमिकता नहीं मिलेगी. अंतिम चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा.
- यदि आवेदक ने प्राथमिकता के तौर पर पांच पदों का चुनाव किया है और मेरिट के आधार पर उसका एक से अधिक पदों के लिए चयन हो जाता है, तो उसे एक ही पद के लिए चयनित किया जायेगा.
आवेदन शुल्क
- अनारक्षित और ओबीसी वर्ग को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी/एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
- शुल्क का भुगतान पोस्टल सर्कल में उन डाकघरों से किया जा सकता है, जहां भुगतान करने के लिए ऑनलाइन अधिसूचना दी गयी है.
- उन पोस्ट सर्कल का नाम वेबसाइट ( http://appost.in/gdsonline ) पर दिया गया है.
- भुगतान करने के लिए उम्मीदवार को पंजीकरण संख्या को पीओ काउंटर पर बताना होगा.
जानें अंतिम तिथि ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
-उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट (http://appost.in/gdsonline ) लॉगइन करना होगा और दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
अधिक जानकारी के लिए यहां करें लॉगइन
वेबसाइट : http://appost.in , http://appost.in/gdsonline