नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) जहां पहले सोशल मीडिया से कोसों दूर रहती थीं तो वहीं अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एकाउंट बना लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर kareenakapoorkhan यूजर नेम से अपना एकाउंट बनाया और डिस्प्ले पिक के तौर पर अपनी बचपन की फोटो लगाई. करीना कपूर के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अब तक 6 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं. उनके इंस्टाग्राम पर एकाउंट बनाने के बाद ही जरीन खान जैसे कई बॉलीवुड कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उनका स्वागत किया
जरीन खान (Zareen Khan) ने करीन कपूर (Kareena Kapoor) का सोशल मीडिया पर स्वागत करते हुए एक्ट्रेस की फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की, इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस के लिए लिखा, "इंस्टाग्राम पर आपका स्वागत है बेगम." बता दें कि करीना कपूर ने अभी तक अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दो फोटो शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ बेबो के फैन ने भी उनका सोशल मीडिया पर स्वागत किया और इंस्टग्राम पर एकाउंट बनाने के लिए उनका धन्यवाद भी किया.
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर (Kareena Kapoor) जल्द ही फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में कदम रखने वाली राधिका मदान मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. इसके अलावा करीना कपूर जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. बता दें कि 3 इडियट्स के बाद करीना कपूर लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ कई सालों बाद नजर आने वाली हैं.