नई दिल्ली: क्या आपने पहले कभी दुनिया की किसी भी क्रिकेटर को साड़ी में क्रिकेट खेलते देखा है!! आप भी कहेंगे कि हम यह कैसा मजाक कर रहे हैं ! साड़ी में भी भला क्रिकेट खेली जाती है! बिल्कुल आप सही सोच रहे हैं और हम भी यह जानते हैं कि साड़ी में क्रिकेट नहीं ही खेली जाती. क्रिकेट सफेद कपड़ों और अलग ड्रेस में खेली जाती है, लेकिन इसके बावजूद भारतीय महिला स्टार क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) ने हाल ही में साड़ी में क्रिकेट खेली. जी हां, पूरी तरह से सज-धजकर! मिताली राज (Mithali Raj) ने साड़ी में क्रिकेट खेलने का वीडयो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. और यह बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो के अपने ही मायने हैं. और मिताली राज का यह रूप पहली बार देखने को मिला है. बाकायदा तैयारी और बहुत ही पेशेवर तरीके से इस वीडियो को शूट किया गया है. इस वीडियो के जरिए मिताली राज ने कई संदेश दिए हैं ! और इस वीडियो की भूरि-भूरि प्रशंसा बनती है.
मिताली ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है और उन्होंने इसमें कैप्शन में लिखा, " प्रत्येक साड़ी बहुत कुछ कहती है. आपसे भी अधिक. यह आपको कभी भी आपको फिट होने के लिए नहीं कहती. चलिए इस वीमेंस डे (इंटरनेशनल विमेंस डे 2020) एक अनमोल चीज की शुरूआत करते हैं.
इस वीडियो के जरिए मिताली राज महिला सशक्तिकरण का संदेश दे रही हैं, तो इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम से कप जीतकर लाने की बात कही है. इसके अलावा मिताली राज के इस वीडियो में उन्होंने हैप्पी वीमेन-डे की भी शुभकामना दी है. 8 मार्च को पूरा विश्व इंटरनेशनल वीमेन-डे को सेलीब्रेट करने जा रहा है.